Duration 8:56

DBW 303 (ਕਣਕ ਦੀ ਸੱਭ ਤੋਂ ਵੱਧ ਝਾੜ ਦੇਣ ਵਾਲੀ ਕਿਸਮ 303 ਬਾਰੇ ਅਹਿਮ ਜਾਣਕਾਰੀ ਅਤੇ ਸਾਵਧਾਨੀ) Shergill Markhai

69 742 watched
0
2.9 K
Published 25 Sep 2021

डीबीडबल्यू 303 (करण वैष्णवी) गेहूं की किस्म डीबीडब्ल्यू 303 को 2021 मे अधिसूचित किया है। भारत के उत्तर पश्चिमी मैदानी क्षेत्र के सिंचित क्षेत्र में अगेती बुआई वाली खेती के लिए इस में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान (कोटा और उदयपुर डिवीजन को छोड़कर) और पश्चिमी उत्तरप्रदेश (झांसी डिवीजन को छोड़कर), जम्मू-कश्मीर (जम्मू और कठुआ जिले), हिमाचल प्रदेश (ऊना जिला और पांवटा घाटी) और उत्तराखंड (तराई क्षेत्र) के कुछ हिस्सों को शामिल किया गया है । अगेती बुआई का समय- 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक अगेती बुवाई व 150 % एन पी के के प्रयोग पर वृद्धिनियंत्रकों क्लोरमाक़्वेटक्लोराइड (CCC) @ 0.2% + टेबुकोनाजोल 250 ई सी @ 0.1% का दो बार छिड़काव (पहले नोड पर और फ्लैग लीफ) इस किस्म में अधिक लाभकारी है। वृद्धि नियंत्रकों की 100 लीटर पानी में 200 मिली लीटर क्लोरमाक़्वेटक्लोराइड और 100 मिलीलीटर टेबुकोनाजोल (वाणिज्यिक उत्पाद मात्रा टैंक मिक्स) प्रति एकड़ मात्रा का प्रयोग करें। औसत उपज- 81.2 क्विंटल/हे

Category

Show more

Comments - 262