Duration 6:28

Kodo Kutki Cultivation in Wasteland. कोदो कुटकी की खेती- बंजर भूमि की खेती, बंपर उत्पादन.

9 450 watched
0
172
Published 12 Jul 2020

#Milletyear2023 #ट्राइबलरोजगार #बैगासमूहकीफसल #TribalMilletFarming #मोटापाडायबिटीजअर्थराइटिसकैंसर #कोदोकुटकीखेती #OrganicMilletsFarming #JaivikwalaYoutube #OrganicMilletsHighNutritiouscrops लघु धान्य फसलें कोदो, कुटकी, रागी, ज्वार, बाजरा, मक्का, काकुन, कंगनी , सावा एवं लघु धान फसलों का उत्पादन कई दिनों से करते आ रहे हैं किंतु आज अनाजों की उच्चतम पौष्टिकता एवं गुणवत्ता के बावजूद भी उन्हें वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है . शहरी इलाकों में जो लोग हैं अपनी लाइफ स्टाइल में इतने व्यतीत है कि उनकी लाइफस्टाइल की वजह से ही भोजन की वजह से कई बीमारियों ने घर कर रखा है जैसे मोटापा, कैंसर, डायबिटीज, अर्थराइटिस, कैंसर बीमारियों को निश्चित रूप से संक्रमित होने से रोकता है. वायरस, बैक्टीरिया इत्यादि से होने वाली बीमारी तथा प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने की अति विशिष्ट गुण होने की वजह से बाजार में कोदो कुटकी एवं लघु अनाजों की मोटे अनाजों की मांग हमेशा बनी रहेगी. बैगा समूह की प्रमुख फसल कोदो कुटकी ज्वार बाजरा मक्का रागी का कुनबा आदि की बेवर खेती के रूप में की जाती है उसका एक सफल प्रयोग जबलपुर जिले में किया जा रहा है जिसको लगाने से लेकर और काटने तक मतलब को तो कोई मोबाइल से लेकर उसका प्रबंधन एवं कटाई तक का यह वीडियो आपको समर्पित खास बात यह है कि कोदो कुटकी ज्वार बाजरा मक्का इत्यादि फसलों में पोषक तत्व बहुत ज्यादा मौजूद होते हैं इसलिए इसकी खेती करना और बैगा समूह को प्रोत्साहित करते हुए अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखना. लघु एवं मोटे अनाज के उत्पादन से इंटीग्रेटेड फार्मिंग द्वारा ज्यादा लाभ प्राप्त करना जिस भी किसान के पास में कम जमीन है वह इंटीग्रेटेड फार्मिंग करके मिलेट्स का उत्पादन कर सकता है और उसका मुनाफा भी ले सकता है. ट्राईबल फैमिली द्वारा उगाया जाने वाला छोटे-मोटे लघु धान फसलें जिसमें सकारात्मक ऊर्जा के साथ साथ इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग करने की क्षमता होती है यह प्रायः लोग अपने भोजन में शामिल करते हैं इसलिए उनकी दीर्घायु होती है और स्वस्थ रहते हैं आज यह बाजार में दिनोंदिन माल बढ़ती जा रही है. Millet Producer Tribal family...जैविक पद्धति से मिलेट्स उत्पादन, ट्राईबल फैमिली Millets,द्वारा उगाया जाने वाला मिलेट्स जो प्राकृतिक रूप से उगाया जाता,पौष्टिक आहार है और इसकी उत्पादकता कम होती है,वायरस का दुश्मन-मिलेट्स.उच्च प्रतिरोधक क्षमता..Millets high Nutritious crops,#Millet Producer Tribal family...जैविक,Jaivikwala organic,Organic MilletsHighNutritious crops /watch/UB93vVqJr41J3 /watch/s0Eisfrxe31xi /watch/s2jmOpzwvj1wm Kodo is grown in different parts of the country since time immemorial. It is also considered as Rishi food. Its grain contains 8.3 percent protein, 1.4 percent fat and 65.9% carbohydrate. Kodo-Kutki is beneficial for diabetes control, kidney and bladder. It is also free from the effects of chemical fertilizers and pesticides. Kodo-Kutki is a panacea for hypertensive patients. It also contains 12 times more calcium than rice. It also fulfills the iron deficiency in the body. Many nutritional elements are fulfilled by its use.

Category

Show more

Comments - 31