Duration 3:26

भारत-अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य युद्धअभ्यास 20 का समापन समारोह

30 watched
0
1
Published 22 Feb 2021

#AMERICAINDIARMY #भारत- अमेरिका संयुक्त सैन्य युद्धअभ्यास- 20 #army #indian army #bikaner #mahajan field firing range #us army #us and indian army #army practices #युद्धअभ्यास 20 #270 अमेरिकी सैनिकों विश्व की सबसे बड़ी महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य युद्धअभ्यास 20 का विधिवत आज समापन समारोह मनाया गया । इस सोल्वे संस्करण के समापन समारोह में दोनों देशों के राष्ट्रीय ध्वज को फहराने परेड ओर पुरस्कार वितरण किये जाने के साथ साथ दोनो देशों के आला कमांडरों ने सैनिकों को संबोधित कियस । चौदह दिनों तक चले इस सामरिक युद्ध अभ्यास के जरिये आपसी सहयोग व एक दूसरे के सैन्य कार्रवाईयों के तौर तरीकों को जानकर एक दूसरे की कार्रवाई की समझ को विकसित करना था थार रेगिस्तान में इन जाँबाजो ने ना केवल आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया बल्कि आतंकवादियों के कब्जे में ग्रामीणों और उनके घरों को भी मुक्त कराया । इस युद्धाभ्यास में दोनो देशों के क़रीब 500 जांबाज़ सैनिकों ने इसमे हिस्सा लिया । सैनिकों ने न।केवल मजबूत वातावरण में आतंक विरोधी अभियान की संयुक्त योजना और क्रियान्वयन के बारे में अपनी समझ को विकसित किया बल्कि दोनो देशों के बीच आपसी सहयोग और समन्वय को भी बढ़ाया । दोनो देशों के बीच हुए संयुक्त अभ्यास को विश्वस्तरीय शांति समृद्धि और स्थिरता की दिशा में उठाए एक प्रमुख कदम के रूप में देखा जा रहा है.

Category

Show more

Comments - 0